क्यों हम जी नही सकते जैसे जीना चाहते हैं
हर बार क्यों रास्ते में रोड़े आते हैं
क्यों लगता है कि दुनिया में सबको खुश करते चले
क्यों अपनी ही खुशियों को दफ़न किये जाते हैं ।
जिनका साथ है आज वो कल छूट न जाये
हर रात सोते हुए बस यही ख़याल आता है
जो थे कभी अनजान, आज हाल ये है कि
अपनों से भी ज्यादा उनका ख़याल सताता है ।
क्यों जिंदगी को झेलते नही बे धड़क,
कि आ जाएँ वो सभी तूफान जो आने हैं,
क्यों हर बार तूफानों के डर से
हम जिंदगी से ही मुह छुपाते हैं ।